लिफ्ट देकर सामान गायब करने वाले गैंग का भंडाफोड़ ,चार गिरफ्तार बाढ़

बाढ़ ,अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट लिफ्ट देकर सामान गायब करने वाले गैंग का भंडाफोड़ ,चार गिरफ्तार बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में लगातार दो दिनों तक ग्रामीणों को कार में लिफ्ट देकर गांव पहुंचाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 4 मोबाइल ,आल्टो कार और बैग बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाश नालंदा जिले के नूरसराय निवासी रंजन पासवान, हरेंद्र पासवान, सूरज पासवान तथा चंडी निवासी सूरज कुमार है। गिरोह के द्वारा 28 अगस्त की सुबह को ट्रेन से बाढ़ रेलवे स्टेशन पर उतरे सरमेरा के काजीचक निवासी जलेसर गोसाई को इस गिरोह ने अपना शिकार बनाया था ।इसके बाद 29 अगस्त को पंडारक के बड्डूपुर गांव निवासी सुगन राम को भी गांव पहुंचाने के नाम पर गाड़ी में बिठा कर घुमाने के बाद सामान और कैश लेकर बदमाश फरार हो गए थे। दोनों मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई थी जिसके आधार पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। तकनीकी अनुसंधान के बाद चारों बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गए। इस संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि बदमाशों की कार्यशैली को लेकर आसपास के थानों को सूचना देकर सतर्क कर दिया गया है। इस गिरोह के उद्भेदन में बाढ़ थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार और बेलछी थाना अध्यक्ष अमरदीप कुमार की अहम भूमिका रही।

बाइट सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह

चार गिरफ्तार बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र केलिफ्ट देकर सामान गायब करने वाले गैंग का भंडाफोड़