बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
लिंक रोड की मांग को लेकर ग्रामीणों ने निर्माणाधीन फोरलेन को किया जाम
बाढ़ बाढ़ प्रखंड के सलालपुर गांव के पास निर्माणाधीन फोरलेन पर जदयू नेता शंभू नारायण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया और फोरलेन पर हो रहे काम को बाधित किया। ग्रामीणों की मांग है कि फोरलेन पर चढ़ने और उतरने के लिए लिंक रोड का निर्माण फोरलेन द्वारा कराया जाए लिंक रोड नहीं रहने का कारण इस क्षेत्र का 10 गांव प्रभावित होगा एवं ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व से ही ग्रामीणों द्वारा लिंक रोड की मांग की जा रही है लेकिन अनुमंडल प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन मिला था लेकिन अभी तक लिंक रोड बनाने को लेकर कोई पहल नहीं की गई। जदयू नेता शंभू नारायण सिंह ने बताया कि 2 माह पूर्व अनुमंडल प्रशासन को लिखित आवेदन दिया गया लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं की गई। इससे क्षुब्ध होकर आज ग्रामीणों ने घंटों निर्माणाधीन फोरलेन को जाम कर लिंक रोड की मांग कर रहे थे
ग्रामीणों का कहना है कि अगर लिंक रोड का निर्माण नहीं कराया गया तो हम लोग फोरलेन का कार्य बाधित करेंगे अनुमंडल प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द इस पर पहल की जानी चाहिए