लोहिया की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित,

बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्टलोहिया की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित,

बाढ़। बाढ़ के सदर बाजार स्थित राजद जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश सिंह ने कहा कि लोहिया एक कुशल राजनीतिज्ञ, विद्रोही और प्रखर आलोचक थे। उनकी विचारधारा समरस समाज की मजबूती को लेकर थी ।लोहिया के विचारों पर आज चलने की जरूरत है ।लोहिया ने कहा था कि नागरिक अपने अधिकारों को समझे और अधिकार हनन को लेकर अपनी आवाज बुलंद करें ।जिलाध्यक्ष ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए लोहिया के आदर्श आज भी मार्गदर्शन का काम कर रहे हैं। हालांकि राजनीति की परिभाषा वर्तमान में बदल चुकी है। लोकतंत्र का गला घोट आ जा रहा है। जरूरत है नागरिक एकता को मजबूत करने की। मौके पर परशुराम प्रसाद ,जिला प्रवक्ता मिथिलेश यादव ,जितेंद्र कुमार जीतू, शिवकुमार, नरेश यादव आदि मौजूद

लोहिया की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित