लोजपा नेता अनिल उरांव का अपहरण !

बिहार के पूर्णिया में लोजपा के नेता का अपहरण कर लिया गया है। अपहरण के बाद अपराधियों ने उनके स्‍वजनों को फोन कर 10 लाख रुपये की फ‍िरौती मांगी। इस घटना के बाद लोजपा नेता के स्‍वजन काफी दहशत में आ गए हैं। स्‍वजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन निवासी लोजपा नेता अनिल उरांव का अपहर्ताओं ने अपहरण कर लिया। अपहर्ताओं ने उसके स्‍वजनों को फोन कर 10 लाख रुपये की फ‍िरौती मांगी। बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर से वह अनिल उरांव गाय‍ब था।
अनिल उरांव लोजपा आदिवासी प्रकोष्‍ठ के बिहार प्रदेश अध्‍यक्ष हैं। उन्‍होंने वर्ष 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। कटिहार के मनिहारी विधानसभा से वे लोजपा के प्रत्‍याशी थे। लेकिन वे चुनाव हार गए थे।

गुरुवार दोपहर करीब एक बजे अनिल अपने भतीजे के साथ घर से निकला था। उसका भतीजा उन्‍हें घर से कुछ दूर उसके कहने पर पहुंचा दिया था। उसके बाद से अनिल उरांव लापता हैं। कल देर शाम जब लौटकर वे घर नहीं पहुंचे तो उनकी खोजबीन शुरू की गई। गुरुवार देर रात करीब 11 बजे अपहृत नेता के मोबाइल से घर वाले के मोबाइल पर फोन आया। लेकिन फोन पर अनिल नहीं थे, बल्कि किसी दूसरे की आवाज थी। अपहर्ताओं ने अनिल के स्‍वजनों ने 10 लाख रुपये की मांग की। अपहर्ताओं ने धमकी दी कि अगर रुपये नहीं दी गई तो अनिल की हत्‍या कर दी जाएगी। इसके बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्‍वजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह में फ‍िर से फोन आया। पुलिस टीम मोबाइल नंबर के आधार पर जांच में जुट गई है। पुलिस के वरीय अधिकारियों इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं। लगातार निर्देश दे रहे हैं।

Report – N.K Singh, Katihar

ANIL URAWNbihar NewsLEADERLJPPURNIA