लूटपाट करने वाले अंतराजीय गिरोह का पर्दाफाश

बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
लूटपाट करने वाले अंतराजीय  गिरोह का पर्दाफाश

बाढ़ बाढ़ थाना अंतर्गत 6 जून को एक लाख की लूट हुई थी इसी गिरोह के सदस्य द्वारा 27 जून को भी स्वर्ण व्यवसायी से मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । बाढ थाना के साथ साथ झारखंड और बंगाल में भी इस गिरोह के सदस्य लूटपाट करते थे। मामले की जानकारी देते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक अपराजित लोहार ने बताया कि इस दोनो मामले की अनुसंधान में पता चला कि इस गिरोह के द्वारा बिहार,झारखंड और बंगाल में रेकी करने के बाद लूट की घटना को अंजाम देते थे। बाढ़ थाना ने सभी पांच लुटेरे को मलाही से गिरफ्तार किया है।इनके तीन सद्स्य धनबाद के जेल में तथा एक सद्स्य बंगाल के जेल में बंद है।सभी बाढ़ थाना के कांड शंख्या389/24 में शामिल थे।पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है।पूछ ताछ में पता चला कि सभी अपराधियों की एक दूसरे से पहचान जेल में ही हुई थी।उसके बाद एक साथ मिल कर घटना को अंजाम देते है। बाढ़ पुलिस झारखंड और बंगाल में बंद आरोपियों को रिमांड पर लेने की कार्यवाही करेगी।

लूटपाट करने वाले अंतर रागा्यी गिरोह का पर्दाफाश