लव-कुश चेतना मंच ने किया विरोध मार्च

लव-कुश चेतना मंच ने किया विरोध मार्च

पटना: लव-कुश चेतना मंच के तत्वाधान में डाकबंगला चौराहा से दया प्रकाश सिन्हा के द्वारा एक साजिश के तहत सम्राट अशोक की तुलना औरंगजेब से किए जाने के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया।जो जिला अधिकारी कार्यालय के पास जाकर समाप्त हुआ। मंच द्वारा सरकार से दया प्रकाश को मिली सभी पुरुस्कार वापस लेने की मांग करते हुए दया प्रकाश पर समाज में विद्वेष फैलाने वाले व्यक्ति होने का आरोप लगाया है। जो निजी स्वार्थ के लिऐ किसी भी महान व्यक्ती पर कुछ भी बोल सकता है। जहां कुर्मी कुशवाहा समाज में सम्राट अशोक को एक आदर्श माना जाता हैं वहीं दया प्रकाश सिन्हा ने खासकर इस समाज के लोगों के भावनाओ को ठेस पहुंचाया है जिसे माफ नहीं किया जा सकता। मंच ने राजनीति परिवेश में भी बदलाव लाने की मांग की है, सामाजिक कार्यकर्ता को अब नेता बनाने की जरूरत है जो सामाजिक सौहार्द कायम करने के साथ समाज में कुछ बदलाव ला सके और राजनीति को कमाने का जरिया न मानकर जन कल्याण का कार्य करे। जो अभी के परिवेश में नही हो रहा। विरोध मार्च में अखिलेश कुमार, संतोष कुमार, अरुण मेहता, सुरेश मेहता, आजाद मेहता, मनीष पटेल, दीपक पटेल, प्रवीन कुमार, मुन्ना राऊत, सुयेश कुमार शामिल रहे।

BiharKushLuv