लग्जरी कार में शराब कारोबार… आरा के दो तस्कर भी हुए गिरफ्तार

लग्जरी कार में शराब कारोबार…

आरा के दो तस्कर भी हुए गिरफ्तार

कोरानसराय थाने ने की गिरफ्तारी..

शराब के साथ पकड़े गये तस्कर..

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..

20/4/2022

शादी विवाह का सीजन शुरू होने के साथ ही अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में शराब माफिया भी चार पहिया वाहन से तस्करी कर रहे है। दरअसल, बीती रात कोरानसराय थानाध्यक्ष जुनैद आलम को गुप्त सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के रास्ते शराब की तस्करी होने वाली है। वही सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष पुलिस टीम का गठन कर सभी प्रमुख मार्गों में सघन वाहन जांच शुरू कर दिया। इस कड़ी में रात के 10 बजे कोरानसराय-चौगाई मुख्य मार्ग स्थित ब्रह्मस्थान के पास एक लग्जरी कार को पुलिस ने रोका। इस दौरान कार सवार युवक पुलिस को चकमा देकर भागने की फिराक में लग गए। बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने कार को रोक युवकों से गाड़ी का डिक्की खोलने की बात कही तो उनलोगों ने शादी समारोह में जाने की बात कह कर पुलिस को गुमराह करना चाहा, हालांकि, थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने गाड़ी की तलाशी ली जिसके बाद अंदर से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद किया गया।

इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब की कुल वजन 200 लीटर के करीब में है। वही जो दो तस्कर गिरफ्तार किए गए है उनका नाम धनजी यादव,पिता- तपेश्वर यादव एवं राजेश यादव,पिता- लालधारी यादव दोनो निवासी ग्राम- महतवनिया,थाना- उदवंतनगर जिला भोजपुर बताए जा रहे है। थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने कहा कि इस कांड में लग्जरी कार भी जब्त की गई है जो पटना का रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट लगे चवर्लेट कम्पनी की है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों के विरुद्ध मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

BiharBuxarCar