मां की विदाई पर सिंदूर खेल का आयोजन

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
मां की विदाई पर सिंदूर खेल का आयोजन
बाढ़ नगर के मच्छरहटा स्थित दुर्गा मंदिर में विजयदशमी पर मां की विदाई के उपलक्ष में सिंदूर खेल का आयोजन करते हैं मोहल्ले की महिलाएं मां को सिंदूर लगाकर पूजा अर्चना की और महिला एक दूसरे को सिंदूर लगाकर अखंड सौभाग्यवती की कामन मां अंबे से की वैसे तो यह खेल बंगाल में बड़े ही धूमधाम से महिलाएं मानती है लेकिन दो-तीन बरसों से बंगाली परंपरा के अनुसार बाढ़ की महिलाएं भी सिंदूर खेल का आयोजन करती है। पूरे अनुमंडल में मात्र इसी एक मंदिर में सिंदूर खेल का आयोजन महिलाओं द्वारा की जाती है। महिलाएं नाच गान कर मां को प्रसन्न करने की प्रयास करती है। इस मौके पर पूरे मोहल्ले की महिलाएं युवक युवती इस खेल को देखने के लिए आती है। सभी उत्साह पूर्व नाच गान करते हैं।

मां की विदाई पर सिंदूर खेल का आयोजन