मध निषेध की बड़ी कार्रवाई 10000 केजी जावा महुआ नष्ट

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

मध्य निषेध की बड़ी कार्रवाई 10000 केजी जावा महुआ नष्ट

बाढ बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद मध् निषेध विभाग सक्रिय हो गई है इसी कडी मध्य निषेध अधीक्षक अस्मिता प्रीतम के नेतृत्व मे बाढ़ थाना क्षेत्र के बिंद टोली और फतेह चंद्र गांव में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 10000 हजार600 केजी जावा महुआ एवं 185 लीटर चुलाई शराब को नष्ट किया गया इस छापेमारी में ड्रोन एवं स्क्वाड डॉग की सहायता ली गई। मध्य निषेध के निरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि जहरीली शराब से हुई मौत पर मुख्यालय द्वारा छापेमारी अभियान चलने का निर्देश मिला था। यह अभियान लगातार चलती रहेगी मध्य निषेध के इस अभियान से शराब कारोबारी में हरकंप मचा हुआ है।

मध्य निषेध की बड़ी कार्रवाई 10000 केजी जावा महुआ नष्ट
Comments (0)
Add Comment