बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
माघी पूर्णिमा मेले को लेकर एसडीएम और एएसपी ने किया क्षेत्र का निरीक्षण
बाढ़ 24 फरवरी को माघी पूर्णिमा है ।इस दिन उमानाथ घाट पर हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं। इसको लेकर अनुमंडल प्रशासन ने गंगा घाट और मंदिर परिक्षेत्र का मुआयना किया। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था कैसे मिले इसको लेकर क्षेत्र भ्रमण किया और यात्रियों के सुविधा के लिए कौन-कौन सी जगह पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी उसे स्थल का भी चयन किया गया । बता दें कि उमानाथ गंगा घाट पर विभिन्न जिलों से लोग आते हैं। वहीं मेले के दिन ट्रैफिक व्यवस्था भी बदली रहेगी भारी वाहन का परिचालन की अनुमति नहीं रहेगी छोटी गाड़ियों के पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था होगी।