MUMBAI 26.06.22 – महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच अब शिंदे गुट के 16 विधायकों को केंद्र सुरक्षा देगी. ताजा जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग इलाकों में तोड़फोड़ की घटना के सामने आने के बाद केंद्र ने सुरक्षा देने का निर्णय लिया है. विधायकों के घर के बाहर सीआरपीएफ की तैनाती की जाएगी.
मुंबई में शिवसैनिकों ने एकनाथ शिंदे गुट के खिलाफ सामना दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया. बाइक रैली निकाल कर शिवसैनिकों ने एकनाथ शिंदे के विरोध में नारेबाजी की.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार 27 जून को विपक्षी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के साथ उनके नामांकन में शामिल होने के लिए आज मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.