इंडिया सिटी लाइव 30 जनवरी : महागठबंधन द्वारा मानव श्रृंखला के आयोजन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सवाल उठा दिए हैं. उन्होंने कहा कि हर किसी को अपना अपना कार्यक्रम आयोजित करने का हक है. कम से कम महागठबंधन के नेताओं ने मानव श्रृंखला की अहमियत को समझा कि आखिर इसका आयोजन क्यों किया जाता है.
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार और आदर्श हमेशा प्रासंगिक रहेंगे इसलिए आने वाली पीढ़ी को महात्मा गांधी के विचारों को अपनाने की जरूरत है. हमने कई मुद्दों पर बिहार में मानव श्रृंखला बनाई है और उसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं. उन्होंने 26 जनवरी को दिल्ली में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कई बार जन जागृति के लिए मानव श्रृंखला बनवाई गई है. इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आते रहे हैं. इसके तहत बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के साथ ही शराबबंदी जैसे कई कार्यक्रमों के लिए जन जागरुकता अभियान चलाया गया है.