महिला सूक्ष्म उद्यमियों के विकास के लिए सिडबी ने निदान के साथ साझेदारी की

महिला सूक्ष्म उद्यमियों के विकास के लिए सिडबी ने निदान के साथ साझेदारी की

पटना 2 नवंबर 2023: “अनौपचारिक कामकाज़ी महिलाओं का आर्थिक सुधार” हेतु पटना शहरी क्षेत्र में प्रायोगिक परियोजना का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती अनुभा प्रसाद, महाप्रबंधक, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी, क्षेत्रीय कार्यालय, पटना) द्वारा निदान, मौर्यालोक पटना के सेमिनार हॉल में किया गया।

परियोजना के शुभारंभ पर श्रीमती अनुभा प्रसाद ने कहा कि वह पिछले 25 वर्षों से निदान की विभिन्न कार्यक्रमों का अनुसरण कर रही हैं और संगठन की प्रभावशाली वृद्धि देखी है।

उन्होंने कहा कि सिडबी बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रहा है और यह परियोजना उसी दिशा में एक कदम है । इस परियोजना से पटना शहरी क्षेत्र के 100 महिला सूक्ष्म उद्यमियों को सशक्तिकरण एवं जीविकोपार्जन हेतु प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान कर स्वरोजगारी बनाएगा|

उन्होंने महसूस किया कि ग्रामीण क्षेत्र में कई संगठन काम कर रहे हैं लेकिन शहरी क्षेत्र में संगठन ढूंढना मुश्किल है, उन्होंने परियोजना के नतीजे के लिए महिला सूक्ष्म उद्यमियों और निदान पर भरोसा जताया और उम्मीद जताई कि परियोजना के उत्तीर्ण परिणाम लाएगी।

निदान के संस्थापक सह कार्यकारी निदेशक श्री अरबिंद सिंह ने कहा कि निदान ने दिल्ली में इसी प्रकार की एक परियोजना शुरू की थी और कौशल विकास के माध्यम से 4000 सूक्ष्म उद्यमियों को अपना व्यवसाय विकसित करने में मदद की गई थी । साथ ही साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण, सोशल मीडिया का उपयोग और बैंक ऋण तक पहुंच से सूक्ष्म उद्यमी अपने व्यावसायिक जीवन को बदलने में सक्षम हुए |
उन्होंने सिडबी प्रतिनिधियों को परियोजना के सफल परिणाम का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में पटना के 6 अंचलों से लगभग 50 महिलाओं ने भाग लिया, इन महिलाओं को परियोजना के लाभार्थियों के रूप में पहचाना गया है और इसका प्रशिक्षण पटना में शुरू हो चुका है।

श्रीमती सुजाता कुमारी महिला उद्यमी ने कहा कि उन्होंने मोमोज का अपना सूक्ष्म व्यवसाय शुरू किया और प्रति दिन 600- 1000 मोमोज बेच रही हैं, एक अन्य महिला लाभार्थी संगीता देवी सोया दूध बेच रही हैं और उन्हें अपने व्यवसाय को बढ़ाने हेतु मार्केटिंग का प्रशिक्षण लेकर अपने रोजगार एवं आय को बढ़ाएंगी ।
कार्यक्रम में श्रीमती नैन्सी सिन्हा, एजीएम, सिडबी (ROPT), राशिद हुसैन, विकास कार्यकारी, (ROPT), विशाल आनंद, कार्यक्रम प्रबंधक निदान, अलका कुमारी, सुजाता कुमारी, अनिला देवी, गुड़िया देवी और शुशमा कुमारी उपस्थित थीं।

महिला सूक्ष्म उद्यमियों के विकास के लिए सिडबी ने निदान के साथ साझेदारी की