महिला को गोली मारी…
गंभीर..रेफर..
ब्रह्मपुर थाने के सूदूर दियारे क्षेत्र नैनीजोर में हुई वारदात…
पुलिस कर रही छानबीन…
बक्सर से मनिष भारद्वाज के साथ कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट…
3/1/2022
ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनिजोर ओपी थाना क्षेत्र में अपने जेठानी के साथ शौच करने गई महिला को बाइक सवार बदमाशों गोली मार दिया. जिसमें महिला को एक गोली जा लगी. जिसमें महिला जख्मी हो गई. घटना को अंजाम देने अपराधी भागने में सफल रहे. वही स्थानीय लोगों की मदद से महिला को गंभीर स्थिति में रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. जहां महिला का आरा में इलाज चल रहा है. जख्मी महिला नैनीजोर के रहने वाले पवन तिवरी की पत्नी आत्मा देवी बताई जाती है. बताया जाता है कि आत्मा देवी बुधवार की शाम अपनी गोतनी के साथ नैनिजोर बांध क्षेत्र में शौच के लिए गई थी. इसी बीच बिहारी घाट की तरफ से बाइक सवार दो युवक पहुंचे और उन्होंने महिला को देखते ही “यही है, यही है” कहते हुए उसे गोली मार दी. गोली महिला के सीने में एक गोली जा लगी और महिला जमीन पर जा गिरी. महिला को जमीन पर गिरता देख बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे. वही महिला को गोली लगते ही उसकी जेठानी चिल्लाने लगी. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुँचे और जख्मी महिला को इलाज के लिए रघुनाथपुर पीएचसी में भर्ती कराया. साथ ही इसकी सूचना नैनीजोर ओपी थाना की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जांच में जुट गई. साथ ही इलाके को सील कर छापेमारी शुरू कर दिया. जख्मी महिला ने पुलिस को बताया कि वह शौच के लिए गई थी. इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर आये दो लोगों ने महिला को गोली मार दिया.. इसके बाद डॉक्टरों ने महिला की स्थिति को नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया. जहां महिला का आरा में इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस कई बिन्दुओ पर जांच कर रही है. नैनीजोर ओपी प्रभारी मनोज पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.अभी तक जख्मी महिला की तरफ से आवेदन नही दिया गया है.पुलिस कई बिन्दुओ पर जांच कर रही है. बहुत जल्द पूरे घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.