बाढ- अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
महिलाओं ने कर्म पूजा को लेकर जमकर की खरीदारी
बाढ बेलछी प्रखंड के सक्सोहरा बाजार में भारी जल जमाव के
बावजूद भी महिलाओं ने कर्मा पूज को लेकर जमकर की खरीदारी
भाई की की कुशलता और अच्छी बरसात की कामना के लिए महिलाएं करती है कर्म पूजा
कर्मा पूजा को लेकर बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी है। इस पूजा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों मे खासा उत्साह है।करमा पूजा को लेकर महिला युवतियां चूड़ी, बिदी समेत अन्य सौंदर्य सामग्री खरीदने में दिखी।साथ में फल सजावट व पूजन सामग्री खरीदने में लगे थे। मनुष्य नियमित रूप से अच्छे कर्म करे और भाग्य उसका साथ दे।इसी कामना से करम देवता की पूजा की जाती है। यह पर्व भाद्रपद शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है। इस पर्व के माध्यम से बहनें अपने भाइयों की लंबी आयु व समृद्धि की कामना के साथ रिश्ते का फर्ज याद दिलाती हैं। हर ओर कर्मा पर्व की धूम है। ग्रामीण क्षेत्रों में युवतियां कर्मा गीत व चौहट गीत गाकर अपने भाईयो के लिए वरदान तथा किसानों के लिए भगवान से कर्मा प्राकृतिक पूजा है। इसमें सबसे ज्यादा वनस्पति पौधों की जरूरत होती हैं।