बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
मकान के पिलर के गड्ढे में गिरि
बाढ बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नया टोला मिरदहाचक गांव में मकान बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे मे 2 साल की बच्ची सरस्वती कुमारी गड्ढे में गिर गई
मिली जानकारी के अनुसार बच्ची खेलते खेलते गड्ढे में जा गिरी परिजन द्वारा बच्ची की खोज की गई तो पता चला कि बच्ची गड्ढे में गिरी हुई है। घटना की जानकारी परिजन द्वारा स्थानीय प्रशासन को दी गई। घटना की जानकारी पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीण द्वारा कडी मशक्कत करके आधे घंटे के बाद बच्ची को तो बाहर निकाल लिया गया। वही परिजन द्वारा बच्ची यह इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी। ग्रामीण द्वारा रेस्क्यू कर बच्ची को तो बाहर निकाल लिया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। इस घटना से घर में कोहराम मच गया वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।