आचार संहिता  का उल्लंघन करने को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ चुनाव आयोग में कराई गई शिकायत दर्ज

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता  का उल्लंघन करने को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है। चंडीगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ‘‘विकसित भारत संपर्क’’ के बैनर तले केंद्र सरकार की ‘‘उपलब्धियों’’ को गिनाने वाले व्हाट्सऐप मैसेजेस बड़ी संख्या में भेजे जाने के संबंध में शिकायत को ‘‘उचित कार्रवाई’’ के लिए निर्वाचन आयोग के पास भेज दिया है।

‘विकसित भारत संकल्प’ नाम के वेरीफाइड व्हाट्सऐप अकाउंट से बड़ी संख्या में लोगों को पीएम मोदी का पत्र भेजा गया है। लिखा है, “यह पत्र प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई वाली भारत सरकार के विकसित भारत संपर्क केंद्र द्वारा भेजा गया है। पिछले दस सालों में भारत सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ देश के 80 करोड़ से ज्यादा नागरिकों को मिला है एवं भविष्य में भी मिलता रहेगा। विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए आपका साथ एवं आपका सुझाव बहुत महत्वपूर्ण है। अतः आपसे अनुरोध है कि योजनाओं को लेकर आपके विचार अवश्य लिखें।”

मैसेजेस के जरिए आदर्श आचार संहिता  का उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज करवाई गयी है। उसके बाद इस शिकायत की जांच के बाद जिला मीडिया प्रमाण और निगरानी समिति ने आदर्श आचार संहिता के प्रथम दृष्टया उल्लंघन का सबूत पाया है। आदर्श आचार संहिता पिछले सप्ताह लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ लागू हो गई है। यह शिकायत पोल पैनल की ‘सीविजिल’ मोबाइल ऐप्लिकेशन के माध्यम से प्राप्त हुई थी और मामले पर आधिकारिक बयान में शिकायतकर्ता का उल्लेख नहीं था।

 

 बयान में कहा गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि एक सरकारी विभाग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए सोशल मीडिया, विशेष रूप से व्हाट्सऐप का इस्तेमाल किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए चंडीगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले को उचित कार्रवाई के लिए ईसीआई को भेज दिया है। 

आचार संहिता  का उल्लंघन करने को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ चुनाव आयोग में कराई गई शिकायत दर्ज