मामा के घर आये मासूम की मौत… पड़ोसी से हुई थी लडाई..

मामा के घर आये मासूम की मौत…

पड़ोसी से हुई थी लडाई..

झगड़े में मां के गये द से गिरा मासूम…

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट
8/5/2022

धनसोई थाना क्षेत्र के सिकठी गांव में पड़ोसियों के मामूली विवाद में ननिहाल आए दो माह के मासूम बच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी पर घर में घुसकर छेड़खानी, मारपीट तथा मासूम बच्चे की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. आवेदन प्राप्त कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घटना की मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी संजय बारी तथा गुड्डू अंसारी पड़ोसी हैं. दोनों गन्ने का रस बेचने का काम करते हैं. शनिवार की शाम गुड्डू अंसारी ने संजय बारी को फोन करके यह बताया कि जिस गाड़ी से घूम-घूम कर वह गन्ने का रस बेचते हैं वह कहीं पलट गई है. ऐसे में संजय उनके घर पर जाकर इस बात की सूचना दे दें और यह कह दे की उनके पुत्र दानिश अंसारी को मदद के लिए भेज दिया जाए यह बात संजय बारी परिजनों के द्वारा दानिश को बताई गई.
इस बात को लेकर तू-तू मैं-मैं होने लगी बाद में इसी विवाद में दानिश संजय बारी के घर में घुस गया तथा संजय की पत्नी सुनीता देवी पुत्री गुड़िया कुमारी एवं मायके में आई संजय की बेटी गुंजा देवी के साथ मारपीट करने लगा. इस मारपीट में गुंजा देवी की गोद में से उनका दो माह का पुत्र गिर गया और उसकी मौत हो गई.
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृत बच्चे के पिता एवं संजय बारी की बेटी गुंजा के पति रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के दुधार गांव निवासी छट्ठू बारी ने बताया कि उनकी शादी कि चार वर्ष पूर्व ही गुंजा से हुई थी शादी के बाद उनकी संतान नहीं हो रही थी. काफी मन्नतों के बाद यह बच्चा पैदा हुआ. उन्होंने बताया कि शनिवार को ही वह अपनी पत्नी को मायके लेकर आए थे लेकिन, उन्हें क्या पता था कि उनके साथ इतना बड़ा हादसा हो जाएगा. मामले में उन्होंने दानिश अंसारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

BiharBuxarKapindra