इंडिया सिटी लाइव (KOLKATA)21.07.21: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाने के देश के सभी राज्यों में “खेला होवे “आयोजित किया जायेगा। 16 अगस्त को “खेला होवे ” दिवस मनाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि आज हमारी स्वतंत्रता खतरे में है, हम सभी गरीब बच्चों को फुटबॉल। जब तक भाजपा सत्ताच्युत नहीं हो जाती तब तक सभी राज्यों में ” खेला ” होगा। ममता बनर्जी ने पेगासस जासूसी कांड को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नेताओं, पत्रकारों और जजों के फोन पेगासस स्पाईवेयर के जरिए ट्रैप किए गए हैं, ये ठीक नहीं है।
यह सरकार पेगासस पर पैसे खर्च कर रही है, जनता पर नहीं। हमारी कोशिश देश को बचाना है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उत्तरप्रदेश के वाराणसी में योगी सरकार की तारीफ करना, कि कोरोना काल के दौरान योगी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया, पर ममता ने कहा कि यूपी में नदियों में डेड बॉडीज बह रही थीं और प्रधानमंत्री कहते हैं, यूपी बेस्ट स्टेट है। शर्म आनी चाहिए।
ममता ने आगे कहा कि ये सरकार सेंट्रल एजेंसी का दुरूपयोग करती है। इस सरकार को अपने मंत्रियों पर भी विश्वास नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा सुप्रीम कोर्ट से आग्रह है कि फोन टैपिंग का स्वतः संज्ञान ले। भाजपा ने देश के संघीय ढाँचे को तहस-नहस कर दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेता तैयार हों तो हम लोग अगले सप्ताह बैठ कर बात कर सकते हैं।