- माननीय ने कहा थानों पर सक्रिय है दलाल..
राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने दिया बयान..
पुलिस पब्लिक सामनजस्य पर सवाल…
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
बक्सर जिले में एक और जहां पुलिस विभाग पब्लिक के साथ सामनजस्य स्थापित कर बेहतर पुलिसिंग की कोशिश कर रही है जिसके लिए अधिकारी दिन रात एक किए हुए हैं …वहीं जिले से चुने गए जनप्रतिनिधि सरकार से पुलिसिया कामकाज और उनके रवैए पर काफी आक्रोश जाहिर करते हुए उस पर अविश्वास जाहिर करते दिख रहे हैं… जिले के राजपुर विधानसभा से विधायक विश्वनाथ राम ने आज ऐसी कुछ बातें मीडिया के समक्ष कही जिस ने जिले में चल रहे पुलिसिया तंत्र की पोल खोल कर रख दी विभाग द्वारा शराबबंदी और अपराध मुक्त वातावरण बनाने के लिऐ भले ही पब्लिक से बेहतर संबध स्थापित कर उदाहरण पेश किऐ जा रहे हो..पर
माननीय विधायक ने सीधे शब्दों में आरोप लगाते हुए मीडिया के सामने यह कहा है कि उनके विधानसभा में आने वाले थानों में दलाल बैठे हैं और दलाल ही पुलिसिया काम धाम देख रहे हैं बिना दलालों से संपर्क साधे कोई पुलिस तक नहीं पहुंच पा रहा है ऐसे में अब लोकतंत्र और लोकतंत्र की व्यवस्था पर सवाल उठने लाजमी है जहां माननीय भी यह मान रहे हैं कि उनके क्षेत्र में दलालों का दबदबा पुलिस थानों पर है वही पुलिस पब्लिक से बेहतर सामंजस्य का दावा भी करते आ रही है..