बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
मानदेय बढ़ाने को लेकर रसोईया संघ का धरना
बाढ प्रखंड कार्यालय प्रचार में दर्जनों विद्यालय के रसोईया द्वारा मानदेय बढ़ाने को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। विद्यालय में काम करने वाली रसोइया का कहना है कि 1650 रुपया मानदेय दिया जाता है इसके बदले 6 घंटा तक हम लोग विद्यालय में भोजन बनाते हैं बर्तन साफ करते हैं विद्यालय की साफ सफाई करते हैं। कितना काम पैसे में हम लोगों के परिवार का गुजारा कैसे होगा। वहीं कुछ रसोईया का कहना है कि चुनाव के समय हम लोगों से वादा किया गया था कि मानदेय बढ़ाया जाएगा लेकिन वोट देने के बाद मामला जस का तस अटका हुआ है। रसोईया का कहना है कि सभी का मानदेय बढ़ गया हम लोगों का मानदेय अभी तक नहीं बढ़ा है।