मनिहारी नगर क्षेत्र के मुख्य सड़क पर जलजमाव से लोग परेशान

मनिहारी नगर क्षेत्र के  मुख्य सड़क पर जलजमाव से लोग  परेशान

मनिहारी नगर क्षेत्र के मुख्य सड़क पर जलजमाव से लोग परेशान रहे. बाबा होटल से होरेन मंडल के घर तक सड़क पर पानी जमा था. बारिश का पानी सड़क में जमा है. सोमवार को सुबह जमा पानी टैंकर से निकाला गया. लेकिन सोमवार शाम को ही बारिश हो गयी. इसके बाद से सड़क में पानी जमा है. टैंकर से पानी निकालना इसका समाधान नहीं है. जल निकासी की स्थायी व्यवस्था हो. कई लोगों के दुकान में पानी घुस गया था. कई लोगों ने अपना दुकान के सामने तत्काल उंचा कर दिया. नगर कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि जलनिकासी के स्थायी निदान के लिए कार्य किये जा रहे है. बुधवार को संबंधित वार्ड पार्षद के साथ बैठक की गयी. जल्द ही इसका स्थायी निदान हो जायेगा

report – NK Singh

bihar Newskatihar