मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की इस अहम बैठक में कुल 5 एजेंडों पर मुहर लगी है. बिहार के 8 ब्लॉक में नए भवन और आवासीय भवन के निर्माण के लिए 187 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है. सरकार ने पुलिस मुख्यालय स्तर पर इंवेस्टिंग मॉनिटरिंग सेल बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए कुल 69 पदों का सृजन किया जायेगा. 7 निश्चय पार्ट – 2 के तहत सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा योजना के तहत जन्म के साथ दिल में छेद बच्चों को निशुल्क उपचार और परिवहन व्यवस्था को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है. सरकार ने परिवहन की राशि में संशोधन की स्वीकृति दी है. पीएचईडी जलापूर्ति योजना के रखरखाव और अनुरक्षण पर कैबिनेट की मुहर लगी है.