मतदान केंद्र पर इ.बी.एम के साथ प्रस्थान करते मतदान कर्मी

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

मतदान केंद्र पर इ.बी.एम के साथ प्रस्थान करते मतदान कर्मी
बाढ कल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बख्तियारपुर प्रखंड कार्यालय से विभिन्न मतदान केदो पर इ.बी.एम के साथ मतदान कर्मी प्रस्थान कर रहे हैं। मतदान कर्मी के साथ सुरक्षा बलों की भी तैनाती है सभी मतदान कर्मी वाहनों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में मतदान कराने के निकाल रहे हैं। मतदान सुबह 7:00 से होनी है इसको लेकर सभी कर्मी अपने-अपने गंतव्य स्थान की ओर कुच कर गए हैं। वहीं पटना के उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने बताया कि सभी मतदान केदो पर मूलभूत जो सुविधाएं हैं सेड, पीने का पानी बिजली पंखाआदि उपलब्ध कराया गया है। उसके साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए पोलिंग पार्टी ओ.आर एस घोल सत्तू के पैकेट दिया गया है।

मतदान केंद्र पर इ.बी.एम के साथ प्रस्थान करते मतदान कर्मी