मठों और मंदिरों को लेकर जो निर्णय लिया गया है उस निर्णय के खिलाफ तमाम मठों के मठाधीश हो गए
बिहार सरकार वित्त विभाग और धार्मिक न्यास परिषद के द्वारा राज्य के मठों और मंदिरों को लेकर जो निर्णय लिया गया है उस निर्णय के खिलाफ तमाम मठों के मठाधीश हो गए हैं आज राजधानी में कई मठों के मठाधीश और महंत ने प्रेस वार्ता कर सरकार के इस निर्णय का विरोध किया महंतों का कहना था धार्मिक न्यास परिषद के द्वारा जो निर्णय लिया गया है यह पूरी तरह से गलत है मठों तथा मठों के महंतों साधु-संतों की परंपरा के विरुद्ध धार्मिक न्यास परिषद ने यह निर्णय लिया है इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा और मठों की जो परंपरा है उसे बचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।