मौसम ने बदला मिजाज..
वापस लौटा ठंढ का राज..
बारिश और ओलावृष्टि से मौसम हुआ सर्द..
बह रही है तेज हवाऐं..
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
मौसम के बदलाव का असर बक्सर जिले में भी देखने को मिल रहा है ..मौसम विभाग के चेतावनी के बाद तेज पछुआ हवाओं के साथ बारिश और ओला वृष्टि की भी सूचना मिल रही है.. वही जिले में अचिनक से शुरू हुऐ बरसात से किसान चिंतित दिख रहे हैं ..और मौसम एकाएक ठंड के आगोश में चला गया है.. बारिश के होने से जहां जिले में ठंढ फिर से बढ़ गई है वही तेज चलती पछुआ हवाओं के थपेड़ो ने सड़के सुनी कर दी है… इस बीच जिला मुख्यालय में इंटर के छात्रों की परिक्षा भी चल रही है..दुरदराज से अपने परिक्षा केन्द्र पर पंहुचने वालें छात्रों को भी कड़कडाती ठंढ और बारिश के चलते समस्याओं से जूझना पड़ रहा है…जिला मुख्यालय बक्सर में रूक रूक कर हो रही बारिश ने मौसम में ठंढक भर दी है..वह़ी लोग भु घरों से निकलने से परहेज करते देखे जा सकते है..