मवेशियों से लदा वाहन जप्त.. बांध कर लदें हुऐ थे जानवर… ग्रामीणों ने दिखाई तत्परता..

मवेशियों से लदा वाहन जप्त..

बांध कर लदें हुऐ थे जानवर…

ग्रामीणों ने दिखाई तत्परता..

गौकशी के लिऐ ले जाने की आशंका..

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
18/2/2022

 

बक्सर जिले में जानवरों के तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है जिले के भोजपुर ओपी अंतर्गत ग्रामीणों ने जानवरों से लदे एक वाहन को अपने कब्जे में लेकर पुलिस को सुपुर्द किया और बताया कि यह वाहन गौकशी के लिए जानवरों को ले जा रहा था ..जिसमें कई गाय लदी हुई थी.. मामला संज्ञान में आने के बाद एक बार फिर जिले में चल रहे गौ तस्करी और गौकशी की कारोबार की पोल खुल गई है.. जिला मुख्यालय से सटे नया भोजपुर में पकड़ी गये वाहन से आधा दर्जन से ज्यादा मवेशियों को बड़े अजीब ढंग से बांधकर वाहनों में लाद कर ले जाया जा रहा था लेकिन तस्करों की किस्मत खराब थी और उनका वाहन भोजपुर मार्ग पर पंचर हो गया ..सुबहचार बजे दौड़ लगाने गए गांव के लड़कों ने जब वाहन को देखा और वाहन के अंदर का नजारा देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए.. उन्हें समझते देर नहीं लगी कि यह मामला गोकशी से जुड़ा हुआ है जिसके बाद वह हरकत में आए और वाहन को अपने कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी ..जिसके बाद नयाभोजपुर पुलिस ने पहुंचकर वाहन को कब्जे में लिया और एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया …हालांकि मौके की नजाकत को देखते हुए वाहन में सवार चार अन्य तस्कर मौके से फरार हो गए लेकिन इतना जरूर है कि रात के अंधेरे में चल रहे पशु तस्करी के मामले के पकड़े जाने के बाद अब पुलिसिया कार्यवाही और जांच पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं ..आपको बता दें कि बक्सर जिला उत्तर प्रदेश से सीमाएं इलाका होने के कारण यहां आए दिन जानवरों के तस्कर सक्रिय रहते हैं और गोकशी के लिए भी यह मार्ग शुभ माना जाता है जहाँ से दुर दराज तक पशु तस्कर कारोबार करने पंहुचते है..

BiharBuxar