मेमो के चक्कर में मानवता तारतार..

मेमो के चक्कर में मानवता तारतार..

रेलवे ट्रैक किनारा पड़ा रहा युवक का शव

सात धंटे बाद खुली रेल प्रशासन की नींद..

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट

24/1/2022

 

दानापुर-डीडीयू रेलखंड के चौसा व कर्मनाशा पुल के बीच सोमवार की अहले सुबह ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. मौत के बाद रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव 7 घण्टे तक रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा रहा. लेकिन उसे किसी ने हटाना मुनासिब नही समझा. जब मीडिया को जानकारी मिली तब जाकर करीबी 7 घण्टे के बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही युवक की पहचान को लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. जहां सुबह ग्रामीणों ने टहलने के क्रम में गिरे युवक को देखा देखते-देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. घटना की सूचना रेल पुलिस और स्टेशन मास्टर को दी गई. लेकिन चौसा स्टेशन मास्टर इसकी सूचना जीआरपी को दिया. सूचना मिलते ही रेल पुलिस सुबह से मेमो मिलने का इंतज़ार कर रही है. लेकिन चौसा स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को मेमो नही दिया. जिससे शव सुबह से मौके पर ही पड़ा है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मीडिया को दिया. सूचना मिलते ही मीडिया ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दिया.जहां अधिकारियों ने मामले को संज्ञान लेते हुए शव को हटाने का निर्देश दिया. जहां चौसा स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को करीब 7 घण्टे के बाद मेमो दिया. जिसके बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही युवक की पहचान को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दिया. हालांकि युवक की पहचान नही हो पाई. जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि मेमो लेट से मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.वही सूत्रों की माने तो आरपीएफ के जवानों ने इसकी सूचना सुबह करीब 10 बजे चौसा स्टेशन मास्टर को दिया था. लेकिन स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना जीआरपी और वरीय पदाधिकारियों को नही दिया. जिसके चलते 7 घण्टे तक युवक का शव रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा रहा.

BiharDanapurMemo