रविवार को मेंटर्स eduserv ने अपने मुजफ्फरपुर सेंटर का शुभारंभ किया,,,,सेंटर का उद्घाटन संस्थान के फाउंडर और डायरेक्टर आनंद जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया किया,,इस दौरान जय प्रकाश,तरुण दूबे,प्रीति दूबे भी मौजूद थे,,,,अपने संबोधन के दौरान आनंद जायसवाल ने कहा कि मेंटर्स बच्चों को क्वॉलिटी एजुकेशन कम फीस में उपलब्ध करवाता है,,,साथ ही उन्होंने मेधावी बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर है,,,उन्हें फ्री शिक्षा देने की भी बात कही,,,,इसके अलावा वैसे बचे जो मेंटर्स से पढ़े है और मेडिकल और इंजीनियरिंग कर रहे है उन्हें भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान कई गणमान्य भी मौजूद थे।