माइक्रो फाइनेंसकमी करने से लूटपाट करने वाला पांच लुटेरा गिरफ्तार

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
माइक्रो फाइनेंसकमी करने से लूटपाट करने वाला पांच लुटेरा गिरफ्तार

बाढ बख्तियारपुर थाना अंतर्गत माइक्रो फाइनेंस कंम्पनी कर्मी के द्वारा बख्तियारपुर के विभिन्न जगहों से पैसा इकट्ठा कर भारत फाइनेंस लिमिटेड के हरनौत ऑफिस के लिए बख्तियारपुर से जाने के क्रम में पटना रांची रोड पर मोटरसाइकिल पर सवार 3 अपराधी मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर रुकवा दिए तथा कट्टा सटाकर डिक्की में रखा कैश बैक टेब पर्स मोबाइल एवं अन्य सामान लूटकर हरनौत के तरफ फरार हो गए उसके बाद कर्मियों के द्वारा थाने में लिखित शिकायत के बाद पुलिस उपाधीक्षक बाढ 2 के द्वारा टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा हेलो तकनीकी अनुसंधान किया जाने लगा और 10 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया और सूचना प्राप्त किया घटना के दिन कुछ अपराधी घटना के दिन लूट की योजना बना रहे थे। जिसमें एक अपराधी नालंदा जिला के बेना और एक बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एवंअथमलगोला थाना क्षेत्र के तीन अपराधी रहने वाले हैं।
बाइट अभिषेक सिंह पुलिस उपाधीक्षक

माइक्रो फाइनेंसकमी करने से लूटपाट करने वाला पांच लुटेरा गिरफ्तार
Comments (0)
Add Comment