PATNA 08.07.22- MLA अमरेंद्र उर्फ पप्पू पांडेय समेत 5 पर जमीन हथियाने की FIR-नीतीश कुमार के करीबी विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय की एकबार फिर से मुश्किलें बढ़ गई हैं. जदयू विधायक और उनके बड़े भाई कुख्यात सतीश पांडेय समेत 5 लोगों पर जमीन कब्जाने को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आरोप है कि विधायक और उनके भाई ने मिलकर जमीन पर जबरन कब्जा करने की नीयत से बदमाशों को भेजकर जमीन मालिक को धमकी दी है. अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय कुचायकोट विधानसभा से विधायक हैं. हालांकि उन्होंने जमीन कब्जाने की बात से इनकार किया है.
नगर थाना के गोसाई टोला के रहने वाले हरिशंकर पांडेय का आरोप है कि उनकी जमीन गोसाई टोला के पास है. इस जमीन पर पहले से उनका कब्जा है. आरोप है कि बीते 4 जुलाई को विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय और कुख्यात सतीश पांडेय ने अपने 60-70 गुंडे भेजकर जमीन पर जबरन कब्जा कराने का प्रयास किया. विरोध करने पर जान मारने की धमकी देते हुए धारदार हथियार और अवैध तमंचा लहराकर दहशत फैलाई. पीड़ित ने एफआईआर दर्ज कराते हुए जमीन पर अपना कब्जा बरकरार रखने और जबरन कब्जा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.
हालांकि जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. विधायक का कहना है कि पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. वहीं पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर वरीय अधिकारियों के सामने मामले को रख दिया गया है. फिलहाल जांच चल रही है.