जेब में मोबाईल हुआ ब्लास्ट… युवक हुआ जख्मी..बच गयी जान.. लोगों में दहशत..चर्चाओं का बाजार गरम.. विवो कंपनी का था मोबाइल.. बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट.. 26/2/2022 इंसान ने बदलते आधुनिक युग के साथ अपने आपको बदल तो लिया है लेकिन इस बदलते आधुनिक युग में आधुनिक उपकरणों का आदि हो चुका है इंसान आज खुद खतरों के बीच खड़ा है ..जी हां यह मैं नहीं वह घटनाएं कह रही हैं जो आए दिन देखने और सुनने को मिल रही हैं.. बक्सर में भी कुछ ऐसी ही घटना हुई जिसने लोगों को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया.. जिला मुख्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मार्केट बख्शू शहीद बाबा की गली में हुए एक घटना ने लोगों को हैरत में डाल दिया और उनके अंदर डर पैदा कर दिया ..घटना ही कुछ ऐसी थी ..मोबाइल मार्केट में मोबाइल रिपेयर करवाने आए एक युवक के पॉकेट में ही मोबाइल ब्लास्ट कर गया.. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल क्या हो गया घायल युवक ग्रामीण क्षेत्र का बताया जाता था ..जिसने अपने पैंट के जेब में मोबाइल रखा हुआ था और दुकान पर खड़ा होकर बातें कर रहा था ..तब तक उसका मोबाइल उसके पैंट की जेब में ब्लास्ट कर गया और उसके पच्खर्रे उड़ गये हालांकि गनीमत यह रही कि घायल युवक ने मोबाइल कान के पास नहीं लगा रखा था जिसके चलते उसे चोटे तो आयी लेकिन कोई अनहोनी नहीं हुई..मोबाइल फटने से उसकी पैरों की चमड़ी बुरी तरह जल गई ..लेकिन मोबाइल में हुए इस विस्फोट को देखकर लोगों के दिल में डर पैदा हो गया और लोग एक बार फिर बातें करने लगे कि सुविधाओं के आगोश में इंसान कहीं ना कहीं दुर्घटनाओं के करीब भी जा रहा है स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट काफी तेज था और जब युवक की जेब में विस्फोट हुआ तो मोबाइल में एक तरह से आग लग गई और जल्दी जल्दी से उसे निकाल कर फेका गया हालांकि विस्फोट के बाद युवक का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया और उसे इलाज के लिए भेज दिया गया ऐसे में सवाल उठने जायज हैं कि क्या इंसान आधुनिकता के आगोश में दुर्घटना की संभावनाओं के करीब पहुंचता जा रहा है

जेब में मोबाईल हुआ ब्लास्ट…

युवक हुआ जख्मी..बच गयी जान..

लोगों में दहशत..चर्चाओं का बाजार गरम..

विवो कंपनी का था मोबाइल..

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..

26/2/2022

इंसान ने बदलते आधुनिक युग के साथ अपने आपको बदल तो लिया है लेकिन इस बदलते आधुनिक युग में आधुनिक उपकरणों का आदि हो चुका है इंसान आज खुद खतरों के बीच खड़ा है ..जी हां यह मैं नहीं वह घटनाएं कह रही हैं जो आए दिन देखने और सुनने को मिल रही हैं.. बक्सर में भी कुछ ऐसी ही घटना हुई जिसने लोगों को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया.. जिला मुख्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मार्केट बख्शू शहीद बाबा की गली में हुए एक घटना ने लोगों को हैरत में डाल दिया और उनके अंदर डर पैदा कर दिया ..घटना ही कुछ ऐसी थी ..मोबाइल मार्केट में मोबाइल रिपेयर करवाने आए एक युवक के पॉकेट में ही मोबाइल ब्लास्ट कर गया.. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल क्या हो गया घायल युवक ग्रामीण क्षेत्र का बताया जाता था ..जिसने अपने पैंट के जेब में मोबाइल रखा हुआ था और दुकान पर खड़ा होकर बातें कर रहा था ..तब तक उसका मोबाइल उसके पैंट की जेब में ब्लास्ट कर गया और उसके पच्खर्रे उड़ गये हालांकि गनीमत यह रही कि घायल युवक ने मोबाइल कान के पास नहीं लगा रखा था जिसके चलते उसे चोटे तो आयी लेकिन कोई अनहोनी नहीं हुई..मोबाइल फटने से उसकी पैरों की चमड़ी बुरी तरह जल गई ..लेकिन मोबाइल में हुए इस विस्फोट को देखकर लोगों के दिल में डर पैदा हो गया और लोग एक बार फिर बातें करने लगे कि सुविधाओं के आगोश में इंसान कहीं ना कहीं दुर्घटनाओं के करीब भी जा रहा है स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट काफी तेज था और जब युवक की जेब में विस्फोट हुआ तो मोबाइल में एक तरह से आग लग गई और जल्दी जल्दी से उसे निकाल कर फेका गया हालांकि विस्फोट के बाद युवक का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया और उसे इलाज के लिए भेज दिया गया ऐसे में सवाल उठने जायज हैं कि क्या इंसान आधुनिकता के आगोश में दुर्घटना की संभावनाओं के करीब पहुंचता जा रहा है

BiharblastBuxarMOBILE