बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
मोबाइल दुकान में चोरी
बाढ बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में इन दिनो चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है। 2 दिन में दो दुकान में चोरी कर चोरों ने व्यापारियों का नींद हराम कर दिया है । कल कपड़ा दुकान में और आज मोबाइल दुकान मे वेंटिलेटर काट कर चोरों ने लाखो रुपए का मोबाइल एवं अन्य सामान ले उड़े । दोनों दुकान में चोरी का एक ही तरीका चोरों ने अपनाया था दुकानदार केशव कुणाल ने बताया कि जब दुकान खोले तो पाया कि रैक पर रखे मोबाइल गायब है। उसके बाद इसकी लिखित सूचना थाने में दी है। पुलिस के गस्ती पर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं। कि किस प्रकार गस्ती होती है कि लगातार चोरी की घटना रही है। यह कहावत यहां चरितार्थ हो रही है कि पुलिस सुस्त चोर मस्त
मोबाइल दुकान में चोरी
