मुखिया के घर पर फायरिंग

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

मुखिया के घर पर फायरिंग

aबाढ़ अनुमंडल मे अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि लगातार जनप्रतिनिधियों के घर पर फायरिंग कर फरार हो जा रहे हैं इसी कडी में बख्तियारपुर प्रखंड के घोसबरी पंचायत के मुखिया धुरखेलीराय के घर पर बीते देर रात अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की मुखिया ने बताया कि बीते देर रात वे अपने चिमनी भट्ठा पर मजदूर को दवा देने के लिए गए थे। इसी दौरान उनको घर से फोन आया कि घर पर तीन राउंड फायरिंग हुआ है। मुखिया घर वापस आकर इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी स्थानीय थाना मौके पर पहुंचकर तीन खोखा बरामद किया वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है बता दे की दो दिन पूर्व भी बाढ मे पैक्स अध्यक्ष के घर पर अपराधियों ने फायरिंग की थी। अपराधी जनप्रतिनिधियों के घर पर फायरिंग कर फरार हो जाते हैं और पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं।
बाइट धुरखेलीराय मुखिया घाेष्वरी पंचायत

मुखिया के घर पर फायरिंग