बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया बाढ़ अनुमंडल अस्पताल के नए भवन का उद्घाटन
बाढ़। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ अनुमंडल अस्पताल के तीन मंजिला ने भवन का उद्घाटन किया। इसका निर्माण करीब 25 करोड रुपए की लागत से कराया गया है जिसमें अत्यधिक मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा बाढ़ के बिल्हौर गांव स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज, अथमलगोला के प्रखंड कार्यालय तथा कन्या छात्रावास का भी उद्घाटन किया। चारों योजनाओं से स्थानीय लोगों को काफी फायदा मिलेगा। इस मौके पर मंत्री विजय चौधरी और मोकामा विधायक नीलम देवी बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह जानू मौजूद थे। वहीं सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था थी