मुख्यालय में मना रेडक्रॉस दिवस… सदस्यों ने पीड़ित मानवता की सेवा का लिया वचन..। अध्यक्ष ने किया झंडोत्तोलन.. शाम में आयोजित होगी संगोष्ठी..

मुख्यालय में मना रेडक्रॉस दिवस…

सदस्यों ने पीड़ित मानवता की सेवा का लिया वचन..।

अध्यक्ष ने किया झंडोत्तोलन..

शाम में आयोजित होगी संगोष्ठी..

बक्सर से कपीन्द्र किशोर के सार संदीप वर्मा की रिपोर्ट..
8/5/2023

जिला मुख्यालय बक्सर के रेड क्रॉस भवन में आज धूमधाम से रेड क्रॉस दिवस मनाया गया ..रेडक्रॉस के सदस्यों द्वारा सबसे पहले झंडोत्तोलन किया गया उसके बाद राष्ट्रगान का गान कर के झंडे को सलामी दी गई.. बक्सर के रेड क्रॉस भवन में रेडक्रॉस के संस्थापक के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर के लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कि..वही जिले भर से जुटे चिकित्सक समाज सेवी एवं रेड क्रॉस के सदस्यों ने रेड क्रॉस के समाज सेवा के शपथ को दोहराया…सोसायटी के अध्यक्ष डॉ आशुतोष सिंह ने बताया कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रेड कॉस हमेशा से आगे रहा है और आगे भी वह समाज की सेवा करते रहेंगे वही सचिव श्रवन तिवारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी रेडक्रॉस दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है ..जिसके लिए शाम को एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया है ..सोसायटी का उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा है जिसके लिए वह सदैव तत्पर रहते हैं और आगे भी उनका प्रयास जारी रहेगा..वही नवयुवाओं को प्रेरित करते हुए स्नेह आशीष वर्शन ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए युवाओं की भूमिका भी आम होनी चाहिए और बक्सर रेडक्रॉस में युवाओं की कमी देखी जा रही है युवाओं को भी इस मुहिम जोड़कर समाज की सेवा के लिए आगे लाना होगा ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण वो सके और युवाओं को भी बेहतर करने का मौका मिलें.

BiharBuxarRed cross