- बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
मुंडन कार्यक्रम के दौरान रेलिंग हुआ धराशाई ,बाजा बजाने वाले कलाकार की मौत, दो जख्मी
बाढ़ ।बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोबार गांव में बच्चे के मुंडन संस्कार के दौरान छत पर लगे रेलिंग के धराशाई हो जाने के कारण उसके मलबे में दबकर बाजा बजा रहे तीन कलाकार जख्मी हो गये ।इसमें एक कलाकार मुनीलाल 35 वर्ष की मौत हो गई। जबकि उसका भाई रामजतन 26 वर्ष तथा नीतीश कुमार 25 बर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है ।मिली जानकारी के अनुसार रामप्रवेश राम के पोता के मुंडन संस्कार में बेलछी के फतेहपुर पंचायत अंतर्गत मॉलचक गांव निवासी बाजा बजाने वाले कलाकार मुनीलाल ,रामजतन और नीतीश कुमार को बुलाया गया था। तीनों बाजा बजा रहे थे ।इसी दौरान रामप्रवेश राम के भाई के मकान के ऊपर लगा कच्चा रेलिंग अचानक ढह गया। इसके नीचे तीनों कलाकार आ गए। घटना के बाद कलाकारों के परिजनों में कोहराम मच गया ।मृतक के शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में कराया गया।
वाइट धनंजय कुमार सामाजिक कार्यकर्ता और सरपंच पति