बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
मयूरिका ज्वेलर्स दुकानदार के खिलाफ आठ लोगों ने थाने पहुंचकर की शिकायत
बाढ सदर बाजार स्थित मयूरिका
ज्वैलर्स नामक दुकान के खिलाफ 6 से 8 शिकायत कर्ताओं ने थाना पहुंच कर अपनी शिकायत थाना प्र भारी को बताई।पीड़ितों को कहना था कि महीनों से गहना बनाने के लिए लाखों रुपए दुकानदार को दिए हुए है। जिसका रसीद भी है पर आज कल कहते हुए दुकानदार कई महीनों से ना गहना दे रहा है ना ही पैसा।ग्राहकों का लाखों रूपये लेने के बाद दुकान बंद कर टाल मटोल किया जा रहा है।पीड़ितों की बात सुन थानाध्यक्ष ने कहा कि लिखित आवेदन पर प्राथमिकी किया जाएगा।वही दुकानदार का कहना है। कि जल्द सभी की राशि वापस कर दिया जाएगा।
बांइट पीड़िता
बांइट दुकानदार