नाव हादसा.

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

नाव हादसा
बाढ कल उमानाथ गंगा घाट पर यात्रियों से भारी नाव पलट गई थी नाव पर 17 लोग सवार थे जिसमें 13 लोगों को बचाया गया वहीं चार लोग लापता हो गए थे। जिसकी तलाश एनडीआरफ द्वारा जारी थी आज दो लोगों का सब बरामद किया गया है। बरामद सब में 30 वर्षीय नीतीश कुमार 60 वर्षीय अवधेश कुमार है अनुमंडल पदाधिकारी शुभम कुमार ने दी अभी दो लापता लोगों का तलाश जारी है।

नाव हादसा
Comments (0)
Add Comment