सफाईकर्मियों ने 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी
पटना–पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के बैनर तले15 सुत्री मांगों को लेकर निगम कर्मियों ने निगम मुख्यालय मौर्या लोक में प्रदर्शन किया और अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाएं। कर्मचारीयों को संबोधित करते हुए संघ के महासचिव नंदकिशोर दास ने कहा कि पटना नगर निगम में कार्यरत सफाई मजदूरों चालकों सहित अन्य कर्मी एक तरह की काम करते हैं परन्तु मजदुरी तीन तरह के मिलता है,स्थाई सफाई मजदूरों को 35 हजार निजी एजेंसी वाले को 14 हजार आठ रुपए और दैनिक कर्मियों को 26 दिन के 10 हजार चार सौ रुपए मिलते है एक ही तरह के काम के लिए तीन तरह के मजदूरी सही नही है।
मांगो पर विचार करने के लिए नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर तीन बजे वार्ता का समय निर्धारित किया था, परन्तु दिन भर कार्यालय से गायब रहे जिससे वार्ता नहीं हो पाई । दैनिक कर्मियों की सेवा नियमित करने सम्मान काम के सम्मान वेतन लागु करने 18 हजार रुपए मासिक मजदूरी सेवा निवृत्त एवं मृत्य कर्मियों के बकाए सेवानिवृत्त लाभ एवं सातवां वेतन पेंशन छठा वेतन पेंशन सहित अन्य बकाया राशि भुगतान हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान,निजी एजेंसी के अधीन कार्यरत चालकों सफाई मजदूरों को वेतन सिधे निगम द्वारा भुगतान करने, कोरोना अवधि15दिनों का प्रोत्साहन राशि भुगतान करने सहित15 सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 24 फरवरी को मशाल जुलूस और 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का आह्वाहन किया है।