बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट बाढ़ नगर परिषद के लिए एनआर लेने पहुंचे उम्मीदवार बाढ़। नगर परिषद में उम्मीदवारों सोमवार को सरगर्मी दिखाइ। जिसके बाद 66 उम्मीदवारों ने अनुमंडल कार्यालय के नाजिर से एनआर पर्ची कटाई जिसमें 11 मुख्य पार्षद , 3 उप मुख्य पार्षद तथा 51 पार्षद की सीट के लिए उम्मीदवार शामिल है ।सोमवार को एक भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पर्चा नहीं दाखिल किया ।वहीं पूरे अनुमंडल मे धारा 144 लागू कर दी गई है ।अनुमंडल कार्यालय में बाढ़ और बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र का नामांकन होना है ।नामांकन के दूसरे दिन भी किसी वार्ड का खाता नहीं खुला है।