नकली शराब पैकिंग कर बेचने वाला गिरोह का भंडाफोड़

बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

नकली शराब पैकिंग कर बेचने वाला गिरोह का भंडाफोड़

बाढ़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दलिशमनचक मौजा के खंदा से अलग कुछ लोगों के द्वारा स्प्रीट में मिलाकर नकली शराब बनाया जा रहा है। विभिन्न कंपनी का रैपर लगाकर पैकिंग की जा रही है। इस सूचना के सत्यापन हेतु एक टीम वहां पहुंची। तो वहां से पैक किया हुआ भारी मात्रा में शराब की बोतल दो ड्रम स्प्रिट विभिन्न कंपनियों के शराब रैपर द्रव्य मापक, यंत्र ढक्कन अल्कोहल मीटर एवं तीन देसी कट्टा और 12 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया। वहीं पुलिस की भनक लगते ही शराब माफिया अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल सफल हो गए। एएसपी अपराजिता लोहान ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा चुकी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

नकली शराब पैकिंग कर बेचने वाला गिरोह का भंडाफोड़