नारदा स्टिंग मामले में सीबीआई की एक्शन के बाद बंगाल में राजनीति तेज हो गयी है। मंत्रियों की गिरफ्तारी के विरोध में टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया और जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज किया। 2016 में सामने आए नारदा स्टिंग मामले में बीते दिनो ही राज्यपाल से जांच की इजाजत मिली थी। इस केस में सीबीआई ने सोमवार को टीएमसी के नेताओं के घर पर छापेमारी की थी और उन्हें अपने साथ सीबीआई दफ्तर लेकर आई थी। सीबीआई ने मंत्री फिरहाद हकीम, मंत्री सुब्रत बनर्जी, विधायक मदन मित्रा को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी की सूचना जैसे ही टीएमसी कार्यकर्ताओं को मिली देखते ही देखते सीबीआई दफ्तार के बाहर टीएमसी कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा।
नारदा मामले मेंCBI एक्शन पर बवाल, CBI दफ्तर के बाहर TMC कार्यकर्ताओं ने की पत्थरबाजी
