नशा मुक्ति दिवस पर प्रभात फेरी

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

नशा मुक्ति दिवस पर प्रभात फेरी

बाढ नशा मुक्ति दिवस पर मध्य निषेध द्वारा प्रभात फेरी निकली गई प्रभात फेरी में कई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया प्रभात फेरी अनुमंडल परिसर से निकलकर n. H. 30 से होते हुए अस्पताल चौक चोंनदी होते हुए फिर वापस अनुमंडल परिसर जाएगा और वहां समाप्ति होगी बच्चों ने  नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों ने नारा लगाते हुए बोल रहे थे नशा का जो हुआ शिकार उजडा उसका घर परिवार इस तरह के विभिन्न नारे लगाते हुए गुजर रहे थे। मध्य निषेध के निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए और नशा से मुक्त रहने के लिए यह प्रभात फेरी निकाला गया है और लोगों से अपील है कि नशा से मुक्त रहे और स्वस्थ बिहार का निर्माण में सहयोग करें। वहीं स्कूली बच्चे हाथ में तख्ती लिए हुए विभिन्न प्रकार के स्लोगन तखती पर लिखे हुए थे।

नशा मुक्ति दिवस पर प्रभात फेरी
Comments (0)
Add Comment