बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
नशा मुक्ति दिवस पर जागरूकता अभियान
बाढ छोड़ो नशा जिंदगी से करो प्यार नसा करोगे परिवार से जाओगे,हाथों में तख्तियां लिए स्कूली छात्र छात्राओं के साथ बाढ़ अनुमंडल के sdm शुभम कुमार बाढ़ की सड़कों पर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सड़को पर प्रभात फेरी निकाली।स्कूली बच्चे अपने साथ sdm और अन्य अधिकारियों को जागरूकता फैलाते देख काफी खुश थे।शुभम कुमार ने बताया कि नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर लोगों सेअपील करेंगे कि नशा से दूरी बनाए अपनी और परिवार की जीवन खुशहाल बनाए। बाढ़ के कचहरी रोड से होते हुए अलखनाथ रोड से अनुमंडल कार्यालय तक प्रभात फेरी निकाला गया।