नशामुक्ति से जागरूक के लिऐ प्रशासन ने चलाया नशा मुक्ति रथ
11प्रखंड के 60 पंचायतों का करेगी भ्रमण
गांव गांव तक चलेगा नशामुक्ति अभियान..
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
जिलामुख्यालय बक्सर में उप विकास आयुक्त बक्सर श्री योगेश कुमार सागर के द्वारा नशा
मुक्ति के संबंध में प्रचार करते हुए लोगों को शराब नहीं पीने के लिए प्रेरित करते हुए भ्रमण करेगी।
उप विकास आयुक्त महोदय ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप किसी भी प्रकार के शराब का सेवन न करें और दूसरो को शराब का सेवन न करने के लिए प्रेरित करें।बिहार राज्य में शराब बंदी लागू है यदि किसी की जानकारी में किसी भी प्रकार का शराब का सेवन, निर्माण अथवा अवैध व्यापार किया जा रहा है तो इसकी सूचना दूरभाष संख्या एवं कॉल सेंटर पर दी जाए। सूचना देने वाले की गोपनीयता रखी जाएगी।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता बक्सर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, वरीय उप समाहर्ता (विधि शाखा) बक्सर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बक्सर, अधीक्षक मद्य निषेध बक्सर, निरीक्षक मद्य निषेध बक्सर एवं अन्य उपस्थित थे..
आपको बता दें कि शराबबंदी पर हुइ समिक्षा के बाद प्रशासन ने हर विभाग से इसमें सहयोग देने को कहख है जिसके बाद पुलिस विभाग के साथ..परिवहन विभाग और शिक्षा विभाग भी अपने अपने स्तर से कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम चला रहे है..वहीं प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले जनप्रतिनिधियों से भी इसमें भागीदारी निभाने को कहा है..।