नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा
बा ढ पंडारक प्रखंड के परसावां गांव में नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ आज से प्रारंभ होगा इसको लेकर भव्य कलश यात्रा निकली गई कलश यात्रा परसम गांव से निकल कर शहरी, गुलाब बाग से होते हुए उमानाथ गंगा घाट पर जाएगी। कलश यात्रा में 1001 श्रद्धालु महिला एवं युवती ने भाग लिया। कलश यात्रा में ढोल नगाड़े और डीजे के साथ जय श्री राम के नारे लगाते हुए उत्साह पूर्वक श्रद्धालु आगे बढ़ रहे थे। पंडित श्यामसुंदर दास जी महाराज के द्वारा शाम में कथा वाचन होगी। रासलीला और रामलीला का मंचन भी होगा जिसमें बाहर के कलाकारों द्वारा मंचन किया जाएगा साथ ही साथ अखंड कीर्तन और रामधुनी भी होगी। कई विद्वान पंडितो द्वारा मंत्रों चरण के साथ यज्ञ प्रारंभ हुआ। वहीं विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के साधन भी यज्ञ में देखने को मिलेगा।

नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ
Comments (0)
Add Comment