नवपद स्थापित एसडीम 100 बेड का अस्पताल पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं नवनिर्मि

 

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
नवपद स्थापित एसडीम 100 बेड का अस्पताल पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

बाढ़ नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ के 100 बेड नवनिर्मित अस्पताल एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज बाढ़ तथा नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय अथमलगोला का कार्य पूर्णता का निरीक्षण किया गया। अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ के सभी वार्ड एवं शल्य कक्ष में उपस्कर आदि लगाने तथा साफ सफाई कराने का निर्देश संवेदक को दिया गया तथा इस कार्य का पर्यवेक्षण उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ को करने का जिम्मा दिया गया। इसके अतिरिक्त पॉलिटेक्निक कॉलेज बाढ़ के निरीक्षण के क्रम में परिसर का साफ सफाई कराने तथा उसमें ग्रीन फील्ड बनाने का निर्देश संवेदक को दिया गया l पॉलिटेक्निक कॉलेज के ब्याज हॉस्टल का निरीक्षण के क्रम में अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश सहायक अभियंता भवन निर्माण विभाग बाढ़ को दिया गया तथा यह भी निर्देश दिया गया कि दिए गए कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें। क्षेत्र भ्रमण के क्रम में पंचायत स्तर पर आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया गया तथा आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य का समीक्षा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी बाढ़ अनुमंडल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया तथा बताया गया कि आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य का तिथि अगले दो दिनों तक बढ़ा दिया गया है। सभी पदाधिकारी को इस कार्य में अपेक्षित सहयोग कर ज्यादा से ज्यादा कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया।