बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
नवीन नामक युवक की हत्या को पुलिस ने सुलझाया
बाढ़ बाढ़ के बख्तियारपुर में
नवीन कुमार नामक आदमी की हत्या चाकू गोद गोद कर हत्या की गई थी इस मामला को पुलिस ने सुलझा लिया है। बाढ़ अनुमंडल के एसडीपीओ 2 अभिषेक सिंह ने बताया कि 5मई को लापता नवीन कुमार की शव रामनगर से बरामद किया गया।मृतक के मोबाइल की जांच में अर्चना नामक महिला का नंबर मिला जिससे पुलिस ने कड़ाई से पूछ ताछ किया तो पता चला की मृतक का अर्चना और उसकी बहन के साथ अवैध संबंध है,जिसकी जानकारी अर्चना के पति सुधीर कुमार को हुई तो मृतक को अर्चना द्वार घर पर बुलाया गया , जहां अर्चना उसके पति सुधीर और पिता ने मिल कर घर में ही हत्या कर शव को रामनगर में ठिकान लगा दिया।पुलिस ने कांड शंख्या 249/24 के मामले का सफल उद्भेदन किया