जिले भर के बाल कलाकारों ने किया लोगों को जागरूक.. डुमरांव के नवरंग टीम ने किया नाटकों का मंचन.. पुरे बिहार में चलेगा अभीयान..

नमामि गंगे ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम..

जिले भर के बाल कलाकारों ने किया लोगों को जागरूक..

डुमरांव के नवरंग टीम ने किया नाटकों का मंचन..

पुरे बिहार में चलेगा अभीयान..

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..

जिला मुख्यालय बक्सर में गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिए नमामि गंगे परियोजना द्वारा आज वृहद जागरूकता अभियान चलाया गया ..नमामि गंगे तहत बक्सर में एक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया और गंगा घाटों के किनारे लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने के लिए जागरुक किया गया नमामि गंगे योजना के पब्लिक आउटरीच प्रोजेक्ट के तहत नगर परिषद और जिला प्रशासन दोनों के सहयोग से गंगा घाटों पर आज सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन नगर परिषद के कार्यपालक ने किया ..कार्यक्रम में डुमरांव से आये नवरंग कला मंच के कलाकारों ने कई जागरूकता कार्यक्रम किऐ..कार्यक्रम के बारे में बताते हुए नमामि गंगे के अधिकारियों ने बताया कि नमामि गंगे की टीम अभियान के तहत गंगा घाटों को सुन्दरता देने के लिए विशेष मुहिम चला रही है और इसमें त्योहारों के दौरान गंगा में प्रवाहित किए जाने वाले पूजा सामग्रियों प्रदूषण के स्रोतों से गंगा को सुरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है.. उन्होंने बताया कि हमने गंगा को स्वच्छ रखने के सहयोग देने वाले लोगों को कई तरह के उपहार देकर जागरूक करना शुरू किया है ..और विभिन्न तरह की सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से भी लोगों के बीच जागरूकता फैलाए जाएगी कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद के कार्यपालक प्रेम स्वरूपम सिटी मैनेजर असगर अली एनवाईके के शैलेश कुमार राय नमामि गंगे गुड्डू सिंह गंगा आरती सेवा ट्रस्ट के कपिंद्र किशोर गंगा विचार मंच के सौरभ तिवारी आदि लोग उपस्थित थे..

BiharBuxarNawami gangePatna